Ganesh Chaturthi is a colourful and joyous festival in India in honour of Lord Ganesha, the god of wisdom, wealth and new beginnings. Ganesh Chaturthi falls on September 7, 2024 and devotees are preparing to celebrate this auspicious day with great devotion and enthusiasm.
When is Ganesh Chaturthi 2024?
This year Ganesh Chaturthi will be celebrated on 7th September 2024. This festival, which commemorates the birth of Lord Ganesha, is widely celebrated, especially in Maharashtra, where the festival is celebrated. During this time families come together to celebrate, perform rituals and create an atmosphere full of happiness.
Happy Ganesh Chaturthi Wishes
It’s the ideal moment to send your loved ones your best wishes for Ganesh Chaturthi as the celebration draws near. To add some flair to your welcomes, consider the following particular wishes:
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
लडुअन खा के जो मूषक सवारे,
वो है जय गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी !
Happy Ganesh Chaturthi 2024 !
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी !
गणेश चतुर्थी की बधाई !
रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार |
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला !
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं !
Happy Ganesh Chaturthi 2024 !
मूषक की सवारी तेरी, हर घर में पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज ना होय, तेरी ज्योति कभी ना हारी !
Happy Ganesh Chaturthi 2024 !
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
मोदक की खुशबू और मीठा पान,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
हैप्पी गणेश चतुर्थी …
गणेश उत्सव पर बप्पा पधारें आपके द्वार।
जीवन में आए खुशियों की बहार।
जो भी हो कामना वो हो जाए पूरी।
आपके पूरे परिवार पर बनी रहे बप्पा की कृपा अपार।।
गणेश उत्सव की मंगलकामनाएं!
विघ्न विनाशक, लंबोदर, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, एकदंत, गजानन।
जो स्मरण कर लेता गणपति बप्पा के नाम, उसके बनते हैं सारे काम।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
बल, बुद्धि, विद्या, लाभ और शुभता का देते हैं वरदान।
विघ्न विनाशक जब विराजते हैं घर द्वार तो बन जाते हैं सारे बिगड़े काम।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ के साथ बप्पा विराजें आपके घर द्वार।
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली। हर दिन मिले नई सौगात।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
विघ्न हर्ता हर लेते हैं सारे विघ्न।
इनके आशीर्वाद से बनते सारे काम।
इस गणपति उत्सव आपके जीवन से मिट जाएं सारे गम।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
विघ्न विनाशक विघ्न हर्ता, गणपति बप्पा मोरिया।
रिद्धि सिद्धि संग विराजो, खुशियों से भर दो सबकी झोलियां।।
गणेश उत्सव की ढेरों शुभकामनाएं!
जिसका नाम लेते ही मुसीबतें मीलों दूर भाग जाएं,
ऐसे बप्पा के जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
लंबोदर के आशीर्वाद से, जीवन में हो अपार खुशियां।
श्री गणेश के आगमन से, हर दिन बन जाए विशेष।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
संकटों का नाश करें, विघ्ननाशक गणेश का आशीर्वाद।
इस चतुर्थी पर, हर इच्छा हो पूरी, और मिले अपार सौभाग्य का प्रसाद।
गजानन की महिमा से, सब कष्ट हो जाएं दूर।
इस गणेश चतुर्थी पर मिले आपको, सुख-समृद्धि का भरपूर नूर।
गणपति बप्पा की छवि से, दूर हों सब दुख और संकट।
इस गणेश चतुर्थी पर आपके जीवन में, प्रेम और प्रसन्नता का हो प्रसंग।
गणपति के आशीर्वाद से, सजे आपके जीवन का हर कोना।
इस चतुर्थी पर आपके दिल में बसे, शांति और प्रेम का भाव।
You are welcome to use these desires, or alter them to make them uniquely yours. Warm wishes are a great way to connect with loved ones and convey the holiday spirit.
Ganesh Chaturthi Images: Capture the Festive Spirit
Visuality adds a lot of joy. Ganesh Chaturthi photos add a colourful touch to your celebrations, whether you are using them for digital greeting cards, social media postings or home decor. Here are some suggestions:
Ganesh Chaturthi 2024 Visarjan Date
The celebration concludes with the immersion of Ganesha idols. Ganesh Chaturthi Visarjan 2024 will take place on September 17, 2024. This is an important aspect of the celebration, which represents the return of Lord Ganesha to his heavenly abode. Prayers, songs and traditional rituals are sung with utmost humility during the immersion.
Conclusion
Ganesh Chaturthi festival is expected to be a festival of joy, love, and community. Every part of the celebration, from exchanging lovely photos and sending warm greetings to getting ready for the immersion, contributes to the joyous atmosphere. Let us welcome the holiday with open hearts and wish happiness for all as we unite to celebrate Lord Ganesha.
I wish you and your family a very happy Ganesh Chaturthi!